शनिवार को जारी हुई पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

 तेल कंपनियां रोज पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती हैं। ये कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे रिवाइज की जाती हैं। आपको बता दें कि क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों को निर्धारित किया जाता है।

4 मई के लिए देश के सभी शहरों में पेट्रोल एवं डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। बता दें कि देश के हर शहर में पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है, जिसका कारण उसपर लगने वाला टैक्स होता है। आइये जानते हैं कि शनिवार को आपके शहर में फ्यूल की कीमत क्या रही है।

मेट्रोसिटी में क्या पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।