सरस्वती पूजा ,शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और कथा

धर्म/अध्यात्म  (Rashtra Pratham) इस साल सरस्वती पूजा 16 फरवरी 2021 (मंगलवार) को है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन को बसंत पंचमी नाम से जानते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन किसी भी कार्य की शुरुआत करना शुभ माना जाता है।16 फरवरी को सुबह 03 बजकर 36 मिनट पर पंचमी तिथि लगेगी, जो कि अगले दिन यानी 17 फरवरी को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में पंचमी तिथि 16 फरवरी को पूरे दिन रहेगी। सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी के दिन नए कार्य की शुरुआत की जाती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन किसी भी कार्य की शुरुआत करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।