तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच शुरू हो गया भीषण युद्ध

पाकिस्तान और तालिबानी लड़ाकों के बीच एक बार फिर से जंग जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। अफगान सीमा डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और तालिबान के बीच भीषण गोलीबारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोलीबारी की घटना चमन स्पिन बोल्डाक सीमा क्रॉसिंग पर हुई है। दावा किया जा रहा है कि चमन-स्पिन बोल्डक सीमा क्षेत्र में अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बलों के बीच कथित तौर पर भारी गोलीबारी और संघर्ष चल रहा है। चमन में “अफगान सीमा बलों” की गोलीबारी में 6 पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद मोर्टार और भारी हमले भी देखने को मिले हैं। चमन डीएचक्यू अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और कम से कम 11 घायल व्यक्तियों को कथित तौर पर अस्पताल लाया गया था। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से भी लोगों के घायल होने की ख़बरें आ रही हैं। तालिबान ने बड़े पैमाने पर अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है। चमन शहर को खाली कराया जा रहा है। ये घटनाएं पाकिस्तान के खिलाफ अफगान तालिबान की सोची समझी आक्रामक रुख की ओर इशारा करती हैं। काबुल में शीर्ष पाकिस्तानी राजनयिक उबैद निज़ामनी 2 दिसंबर को एक हत्या के प्रयास से बमुश्किल बच पाए थे। उनके गार्ड को हमले में तीन गोलियां लगीं।