ममता बनर्जी पर हुए हमले के विरोध में काला झंडा उठाएगी टीएमसी

सियासत की बातें (Rashtrapratham): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को हुए कथित हमले के खिलाफ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) विरोध प्रदर्शन करेगी। इधर, ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। वहां उनके कुछ मेडिकल टेस्ट किए जाने हैं। गुरुवार को ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘कल (शुक्रवार) दोपहर 3 से 5 बजे तक नंदीग्राम में हुई घटना के विरोध में हम काले झंडे उठाएंगे और काले कपड़े से अपना मुंह ढंककर मौन विरोध करेंगे।’ ममता बनर्जी ने कहा कि वे अब कुछ दिनों तक व्हीलचेयर पर ही चुनाव प्रचार करेंगी।

आपकप बता दे कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार को हुए हमले के कारन टीएमसी ने अपना मेनिफेस्टो गुरुवार को नहीं जारी किया। इस हमले को एक साजिस बताया जा रहा है और टीएमसी के मुताबिक यह हमला बीजेपी ने करवाया है।