कोरोना बढ़ रहा मगर नहीं बढ़ रहा जांच का ग्राफ

बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में कोरोना के केस बढ़ गए हैं। सोमवार को भी इसके दो नए मरीज मिले। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना की जाने वाला जांच का आंकड़ा दो सौ से अधिक नहीं हो रहा है।

जिले में कोविड के सक्रिय केस की संख्या 14 हो गई है। हालांकि, जांच के लिए सीएमओ के पास महज 17 टीमें हैं। यही वजह है कि जांच का ग्राफ नहीं बढ़ पा रहा है। ऐसे में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने का खतरा है।सिविल, लोकबंधु, रानीलक्ष्मीबाई, टीबी संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय और बलरामपुर अस्पताल में सिर्फ उन मरीजों की कोविड जांच हो रही है, जिन्हें ऑपरेशन कराना है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिले में रोजाना 800 जांच का लक्ष्य रखा गया है।

इस महीने 12-13 को एक-एक, 16 को दो, 17 को तीन, 19 को पांच व 20 मार्च को दो केस मिले।