मंत्री पद से आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा, अब इन्हें किया जा सकता है नियुक्त

टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में सीएम चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आलमगीर से सारे विभाग छीन लिए थे। बता दें कि आलगीर आलम टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद हैं और अब उनकी जगह पर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी को मंत्री बनाने के पूरे आसार हैं।

बता दें कि आलगीर आलम टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बंद हैं और अब उनकी जगह पर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी को मंत्री बनाने के पूरे आसार हैं।

ये विभाग थे आलमगीर आलम के पास

बता दें कि राज्य सरकार ने बीते शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आलमगीर आलम को आवंटित किए गए सभी संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभागों को वापस ले लिया था।

टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार आलमगीर आलम को ईडी ने 14 दिनों की पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया गया।