लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। आंध्र प्रदेश के पांच सीटों पर, बिहार के तीन, ओडिशा के आठ सीटों पर और बंगाल की एक सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान किया है।
आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएस शर्मिला रेड्डी को मैदान में उतारा गया है। वहीं, बिहार के कटिहार से तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया। वहीं, भागलपुर से अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।