एक्शन में मोदी के ये मंत्री, विभाग मिलते ही शुरू किया काम; जयशंकर से सुरेश गोपी तक… किसने क्या कहा?

केरल से भाजपा के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने मंगलवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। उन्होंने अपने आपको यूकेजी का छात्र बताया। गोपी ने कहा कि वह अपने दोनों मंत्रालयों का विस्तार से अध्ययन करेंगे। बता दें कि सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव जीता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 71 केंद्रीय मंत्रियों ने नौ जून को शपथ ली। अगले दिन 10 जून को सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ। 11 जून से मंत्रियों की यह लंबी चौड़ी फौज एक्शन में आ गई। जगत प्रकाश नड्डा, किरेन रिजिजू, जितेंद्र सिंह, एल मुरुगन, जयंत चौधरी, मनोहर लाल, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद प्रधान और कीर्तिवर्धन सिंह समेत कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाला। केरल से भाजपा के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने भी पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है।

भारत की पहचान बढ़ेगी: जयशंकर

विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद एस जयशंकर ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मोदी 3.0 की विदेश नीति बहुत सफल होगी। हमारे लिए भारत का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। न केवल हमारी अपनी धारणा के संदर्भ में बल्कि दूसरे देशों की सोच के संदर्भ में भी।

अन्य देशों को लगता है कि भारत वास्तव में उनका मित्र है और उन्होंने देखा है कि संकट के समय अगर कोई एक देश ग्लोबल साउथ के साथ खड़ा है तो वो भारत है। जब हमने G20 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ की सदस्यता को आगे बढ़ाया तो दुनिया ने हम पर भरोसा किया और हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ रही हैं, इसलिए हमें भी विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की पहचान निश्चित रूप से बढ़ेगी।

सर्वश्रेष्ठ देने की शपथ लेता हूं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को संचार मंत्री का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने मुझे संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। उनके नेतृत्व में इस विभाग में क्रांति आई है। मैं दृढ़ता से काम करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की शपथ लेता हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम प्रधानमंत्री और भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करें।”

किसानों के लिए हर संभव कदम उठाएंगे: शिवराज सिंह

शिवराज सिंह चौहान ने भी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, ” मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने कल जो पहला फैसला लिया, वह किसानों के हित में था। उन्होंने किसान सम्मान निधि जारी करने का फैसला किया।

अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार इन कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है, उस पर लगातार काम चल रहा है। हम सब मिलकर उसमें और भी तेजी से काम करेंगे और किसानों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। आज ही मैं अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपने जा रहा हूं।