दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ा दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन अब अगले सोमवार सुबह 5:00 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट 36-37% तक बढ़ गया है। हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो दिन में संक्रमण दर में थोड़ी कमी जरूर आई है और आज 30% से नीचे है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू होगा। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था।