रेहड़ी पटरी वालों को 20 हजार तक लोन देगी केजरीवाल सरकार

खबरें देश की (Rashtra Pratham): आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने व आर्थिक लोगों को मदद देने के मकसद से दिल्ली सरकार रेहड़ी पटरी वालों को 20 हजार रूपये तक का लोन उपलब्ध कराएगी। इसमें सब्जी व फल विक्रेता भी शामिल होंगे। दिल्ली सरकार की एससी, एसटी, व अल्यसंख्यक निगम की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

बैठक में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्रपाल गौतम भी मौजूद रहे। सरकार के इस फैसले से एक लाख से अधिक पंजीकृत रेहड़ी पटरीवालों को फायदा होगा। दिल्ली में एक अनुमान के मुताबिक 5 लाख के करीब रेहड़ी पटरी वाले है। मगर तीनों नगर निगम व नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत करीब 1.3 लाख ही पंजीकृत है।

फिलहाल इसका फायदा पंजीकृत रेहड़ी पटरी वालों को ही मिलेगा। सरकार के इस फैसले का मकसद यह है कि रेहड़ी पटरीवालों को निजी तौर पर अधिक ब्याज पर पैसा ना लेना पड़े। सरकार उन्हें फिर से काम शुरू करने के लिए 20 हजार रूपये तक का ब्याज सस्ती दरों पर उपलब्ध कराएगी। सरकार का कहना है कि जल्द ही इस योजना को जमीन पर उतारने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।