भारत में पिछले साल की तुलना कोविड मामलों की संख्या दोगुना: स्वास्थ्य मंत्रालय

खबरें देश की (Rashtrapratham):  तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में वर्तमान में 21,57,000 सक्रिय मामले हैं यानी पिछले साल के अधिकतम सक्रिय कोविड मामलों की तुलना में दोगुना।

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 24 घंटों में प्रशासित 30 लाख खुराक सहित देश में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। राजेश भूषण के मुताबिक, देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15% से अधिक है जो चिंता का विषय बना हुआ है।