दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे मकान में धुआं भर गया।
आग लगने के चलते दो बच्चियां बाथरूम में फंस गईं। बड़ी मशक्कत से घर में घुसे दमकलकर्मियों ने उन्हें निकाला और अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।