हरिद्वार। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान तथा ज्योतिष एवं लाल किताब के पितामह दैवज्ञ पंडित वेणी माधव गोस्वामी की अस्थियां वैदिक विधि विधान के साथ सतीघाट कनखल में वैदिक मत्रों के मध्य गंगा में विसर्जित की गई। उनके बेटे पंडित रिवू कांत गोस्वामी ने अपने पिता की अस्थियां वैदिक मंत्रों के मध्य गंगा में प्रवाहित की, पंडित वेणी माधव गोस्वामी सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के महामंत्री रहे। डॉ० गोस्वामी गिरिधारी लाल के पुत्र थे, पंडित वेणी माधव गोस्वामी का अस्थि कलश दिल्ली से कनखल सती घाट उनके परिजन लेकर आए थे, जहां पर मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, सदस्य सुनील दत्त पांडेय, अरुण शर्मा, सुबोध बडोला, संदीप धस्माना, दिव्यांश गोस्वामी, ऋषभ गोस्वामी, नरेश भारद्वाज, ईश कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, गोविंद, पंडित प्रवीन कौशिक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तीर्थ पुरोहित पंडित चंदन लाल कांता प्रसाद पंडित धनीराम ने अस्थि विसजन का कार्यक्रम वैदिक विधि विधान से संपन्न कराया। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के उप प्रधान रहे, पंडित वेणी माधव गोस्वामी लाल किताब के विशेषज्ञ माने जाते थे। उन्होंने लाल किताब को जन जन तक पहुंचाया। उसको सरल भाषा में भक्तों को समझा कर उसका लाभ प्रदान किया। उनके निधन से सनातन धर्म परिवार और सनातन धर्म के अनुयायियों को अपूरणीय क्षति हुई है।