दो बहनों की रेप के बाद हत्या, मणिपुर हिंसा के बीच पीड़ित के भाई से मिली DCW चीफ

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सोमवार को कहा कि संघर्षग्रस्त मणिपुर में जातीय संघर्ष के बीच इंफाल में दो भाई-बहनों के साथ बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। पीड़िता के भाई ने मालीवाल को बताया कि न तो कोई मंत्री और न ही राज्य प्रशासन का कोई अधिकारी परिवार से मिला है। बातचीत का वीडियो साझा करते हुए मालीवाल ने कहा कि वह अपने हालिया मणिपुर दौरे के दौरान कांगपोकपी में पीड़ितों के भाई से मिलीं और स्थिति को ‘बहुत चिंताजनक’ बताया।21 और 24 साल की बहनें कॉलेज की छात्राएं थीं लेकिन इम्फाल के एक मॉल में काम कर रही थीं क्योंकि सत्र अभी शुरू नहीं हुआ था। बताया गया कि इंफाल में 21 और 24 साल की लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। मणिपुर के कोंगपोकपी में गोलीबारी के बीच लड़की के भाई से मुलाकात हुई। मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक शव भी नहीं मिले हैं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सीएम या अधिकारी मिलने नहीं आये और कोई मदद नहीं मिली. स्थिति बहुत चिंताजनक है।वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मां एक राहत शिविर में रह रही हैं और घटना के बाद उनके पिता की तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने डीसीडब्ल्यू प्रमुख को बताया कि उनकी बहनों की आखिरी याद क्रिसमस समारोह की थी जब वे गृहनगर आए थे।