राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग को बेचने का मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़की ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और अपना दर्द बताया। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया है। मामले में एक आरोपी को नामजद किया है, जिस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
माणक चौक थाना अधिकारी राण सिंह के अनुसार, नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो झारखंड की रहने वाली है। उसके परिवार में माता-पिता एक भाई और तीन बहनें हैं। एक की शादी चार महीने पहले हुई है। एक बहन दिव्यांग है और तीसरे नंबर पर यह खुद है। दो महीने पहले एक सब्जी बेचने वाली महिला उनके घर आई और लड़की की शादी करवाने की बात कही। महिला ने नाबालिग की शादी जयपुर के एक युवक से करवाने की बात कही थी, जिसके बदले 55 हजार रुपये देने की बात कही गई थी।
सब्जी वाले ने भी लिए पैसे…
बच्ची की नानी बच्ची को लेकर सब्जी वाली के घर पहुंची और एक दिन बाद नानी सब्जी वाली और नाबालिग को लेकर ट्रेन से जयपुर आ गई। जयपुर पहुंचकर नानी और सब्जी वाली की बात किसी व्यक्ति से हुई और जयपुर में संतोषी माता मंदिर के पास एक घर में लेकर गई। जहां नानी को 55 हजार रुपये मिले और जिसमें से 40 हजार नानी को मिले और 15 हजार सब्जी वाली ने रख लिए।
नानी बच्ची को जयपुर छोड़कर वापस चली गई। 10 दिन तक सब्जी वाली अपने बेटे से उसकी शादी की बात करती रही, लेकिन उसके बाद उस महिला के बेटे ने नाबालिग का दुष्कर्म किया। बच्ची के अनुसार, उसका कई बार शारीरिक शोषण किया गया। बच्ची ने अपने घर बात करने की बात कही तो मारपीट कर चुप करवा दिया और कहा गया कि 55 हजार में खरीदा है, जो मन होगा वो किया जाएगा। नाबालिग मौका देख भाग गई और थान पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच में जुटी है।