जम्मू-कश्मीर में 17 मई तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू

Main Stories (Rashtra Pratham) जम्मू और कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू 17 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं की अनुमति, विवाह के लिए अनुमेय सभा को घटाकर केवल 25 कर दिया गया है।  जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में लॉकडाउन लागू होने के 11वें दिन भी रविवार को आम जनजीवन प्रभावित है। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लागू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि बाजार बंद हैं और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में लोगों की आवाजाही और उनके एकत्रित होने पर पाबंदी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी और जम्मू जिले में कर्फ्यू लागू होने के कारण जम्मू मंडल के कई इलाकों में भी लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है।