सड़क हादसे में कार सवार महिला और उसके दो बच्चों की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में एक महिला व उसके दो बेटों की मौत हो गई। बडलियास के थानाधिकारी शिवचरण ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार रोडवेज बस से टकराने के बाद मिनी बस से टकरा गई जिससे उसमें सवार अजमेर निवासी संगीता (40), उसके बेटे आर्यन (11), अनुराग (7) की मौत हो गई।हादसे में महिला का पति ब्रजेश, उसकी बेटी दिव्यांशी (11) और जेठ का बेटा घायल हो गये। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। रोडवेज बस और मिनी बस को जब्त कर दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शिवचरण ने बताया कि हादसे के बाद दोनों बसों के चालक फरार हो गये।