छात्र की पिटाई के मामले में महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Main Stories : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मंसरपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र की शिक्षिका द्वारा सहपाठियों से पिटाई कराने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षिका की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी हरकत में आ गया। पुलिस ने बच्चे की पिता की शिकायत के आधार पर मंसूरपुर थाने में एनसीआर दर्ज कर ली। डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की।

Powered By