मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवधनगर में तीन साल पहले मां बेटे की नृशंस हत्या करके लूटपाट करने वाले तीन दोषियों को स्पेशल जज डकैती पूनम राजपूत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तीनों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।शहर के मोहल्ला अवध नगर में मुरली तापड़िया और उनकी मां बसंती देवी मकान की ऊपरी मंजिल में रहते थे। 12 जनवरी 2018 की सुबह दोनों के क्षत विक्षत शव मकान की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में मिले थे। कमरे में रखा सारा सामान बिखरा हुआ मिला था। मुरली के पड़ोसी सीताराम तापड़िया ने 12 जनवरी को कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ हत्या करके लूटपाट करने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने जांच में पांच लोगों को घटना का दोषी पाकर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया था।