बॉलीवुड स्पेशल (Rashtra Pratham): इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी सुपरहिट फिल्मों और साउथ फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन तेजी से चल रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म द बर्निंग ट्रेन का भी रीमेक बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के रीमेक की स्टार कास्ट के बारे में कोई खबरें नहीं आई थीं।
बता दें कि फिल्म द बर्निंग ट्रेन में जीतेंद्र, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना ने काम किया था। अब खबर है कि फिल्म के रीमेक में ऋतिक रोशन लीड रोल में काम करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऋतिक रोशन ने खुद आधिकारिक तौर पर इस फिल्म को लेकर ऐलान अभी नहीं किया है। फिलहाल कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है और सभी घरों के भीतर बंद हैं।