PM मोदी के 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने के ऐलान पर बॉलीवुड सितारों का आया रिएक्शन

बॉलीवुड स्पेशल (Rashtra Pratham): कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ”साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा”। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।

पीएम मोदी संबोधन के बाद बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन सामने आया है। मशहूर जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है।अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी के संबोधन पर लिखा है, ” मुझे मई का इंतज़ार करते हुए पूरी तरह जूझते हुए देखना”  अर्जुन के  इस ट्वीट को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।