टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस के फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 14 को लेकर तैयारियां चल रही हैं। बिग बॉस 14 के कॉन्सेप्ट्यूलाइजेशन को लेकर काम किया जा रहा है। हालांकि पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक फैन्स को इस शो के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
अब ये तो सब जानते ही हैं कि कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लगा है जिससे फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई थी। हालांकि अब सरकार ने कुछ शर्तों के साथ फिल्मों और टीवी शोज को शूट करने के लिए परमिशन दे दी है। लेकिन कोरोना के चलते इतने लोगों के साथ काम करना आसान नहीं है।
खबर यह भी है कि सलमान अपने पनवेल फार्महाउस से बिग बॉस 14 की घोषणा कर सकते हैं। क्रिएटिव टीम उनके साथ बात चल रही है।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में शो का प्रीमियर हो सकता है। वहीं सलमान खान ने मेकर्स से इस सीजन में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया है।