23 साल की उम्र में सौतेले पिता को खोने पर दीया मिर्जा का छलका दर्द

दीया मिर्जा इन दिनों अपनी फिल्म ‘थप्पड़’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। समीक्षकों और दर्शकों ने उनकी इस फिल्म की काफी तारीफ की है। फिल्मों के अलावा दीया मिर्जा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। बीते साल उन्होंने पति साहिल संघा से तलाक ले लिया था। अब उन्होंने अपने सौतेले पिता को लेकर बेहद खास बात बोली है। दीया मिर्जा ने अपने पिता को एक उदाहरण पेश करने वाला इंसान बताया है। दीया मिर्जा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में ढेर सारी बाते कीं। दीया मिर्जा ने अपने सौतेले के पिता के बारे में कहा, ‘एक बच्चे के रूप में मुझे याद है कि मेरे माता-पिता दोनों किस तरह के संघर्ष कर रहे थे और एक साथ ना रहने का समाधान खोज ढूंढ रहे थे। वह दोनों एक-दूसरे की बहुत देखभाल करते थे, वह एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन एक साथ नहीं रह सकते थे, क्योंकि वह जिंदगी से अलग चीजें चाहते थे और कभी-कभी, ऐसा होता है।दीया मिर्जा ने आगे कहा, ‘मेरे सौतेले पिता उदाहरण पेश करे वाले इंसानों में से थे। उन्हें अपने पिता के तौर में स्वीकार करने में मुझे काफी समय लगा, लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए मेरे साथ दोस्ती की। 18 साल की उम्र में हैदराबाद छोड़ने और उनकी देखभाल से दूर आने से ज्यादा किसी चीज ने मेरा दिल नहीं तोड़ा। मैंने जन्म देने वाले पिता को तब खो दिया जब मैं कुछ भी नहीं थी और मैंने 23 साल की उम्र में अपने सौतेले पिता को भी खो दिया। दोनों पुरुषों ने जीवन के प्रति मेरी समझ को काफी प्रभावित किया।’ इसके अलावा दीया मिर्जा ने अपने बारे में और भी ढेर सारी बाते कीं। हाल ही में दीया मिर्जा ने पति साहिल संघा से तलाक लेने पर खुलकर बात की। तलाक पर दीया ने बताया, ‘मैं हैरान थी और अभी भी होती हूं। आप एक ऐसे सर्कल में होते हैं जहां लोग पढ़े-लिखे होने के बावजूद आपको झूठी दिलासा देते हैं और ऐसे वक्त में सपोर्ट देने की कोशिश करते हैं जब आप दुखी होते हैं। सपोर्ट, जो कि उनकी तरफ से एक दिखावा होता है। कई बार लोग मेरे से पूछते हैं कि तुम इतनी स्ट्रॉन्ग कैसे हो सकती हो?ऐसी स्थिति में काम करने कैसे जाती हो? मैं बस उन्हें कहती हूं कि मैं अपनी राह ढूंढती हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी ढूंढ पाएं। कई बार डिवोर्स के साथ आपको सोसाइटी का प्रेशर भी झेलना पड़ता है। कई लोगों का मानना होता है कि डिवोर्स इसलिए लिया जाता है क्योंकि आप दोनों ही आपसी सहमति से कुछ करने की राय को नकार देते हैं। हां, आपको कई चीजें सहमति से करनी पड़ती हैं।दीया ने कहा, ‘उन्हें अपनाना पड़ता है और कॉम्प्रोमाइज भी करना पड़ता है। लेकिन यहां सवाल आता है- यह सब कब तक चलेगा। मुझे लगता है आपकी यह अपनी राय होती है। डिवोर्स की बात पर हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करता है। जो लोग आपको एक कपल की तरह प्यार करते हैं वो फिर अलग रिएक्शन देने लगते हैं। बाहरी लोग, अलग रिएक्शन देते हैं। आपके दोस्त इस बात पर अलग रिएक्शन देते हैं क्योंकि उनका प्यार आपके लिए अलग और आपके पति के लिए अलग होता है। आपके माता-पिता इस बात पर अलग रिएक्शन देते हैं। ऐसे में आप सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि लोग आपकी राय की इज्जत करें और आपके पर्सनल स्पेस और डिसिजन को अपनाएं।’