हॉरर फिल्म फिल्म ‘छोरी’ में नजर आएंगीं नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने काफी संघर्ष करके अपने लिए बड़ा मुकाम हासिल किया। सोनू के टीटू की स्वीटी’ और आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से अपनी सफलता की कहानी लिखीं। अब खबर है रही हैं कि लॉकडाउन के बीच नुसरत भरूचा के हाथ एक हॉरर फिल्म हाथ लगी है। इस फिल्म का नाम छोरी है। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी तरण आदर्श ने दी है।

फ़िल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने पोस्‍टर जारी किया है। पोस्टर  में  बडी-बड़ी घासे नजर आ रही हैं और आसमान में काले बादल नजर आ रहे हैं। फोटो में सब कुछ शांत और विरान नजर आ रहा है। विशाल फूरिया के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्‍म को विक्रम मल्‍होत्रा और जैक डेविस प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इस फिल्‍म का स्‍क्रीनप्‍ले और संवाद विशाल कपूर के होंगे।

आपको बता दें कि ये फिल्म छोरी मराठी भाषा की हिट फिल्‍म लापाछप्‍पी की हिंदी रीमेक होगी। मेकर्स ने इस बात की भी घोषणा ऑफिशियल तौर पर की है।