सोनू निगम ने हाल ही में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने भूषण से साफ तौर पर कहा कि अगर उन्होंने उनसे पंगा लिया तो वह मरीना कवर का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे।सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं, ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं, मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। मैंने प्यार से कहा कि नए लोगों के साथ प्यार से रहे। सुसाइड होने के बाद रोने से अच्छा है कि सुसाइड होने से पहले माहौल को सुधार लिया जाए, लेकिन वो माफिया की चाल चलेगा। उसकी यही आदत है। उन्होंने 5-6 जीनियसेस को कहा कि मेरे खिलाफ इंटरव्यू लेने के लिए। मैंने तो नाम नहीं लिया था किसी का भी, लेकिन अभी मेरा नाम लिया जा रहा है। सच्चाई है कि इस समय देश का एक-एक म्यूजिशियन प्रताड़ित है।’सोनू के इस वीडियो के बाद अब मरीना ने एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।मरीना ने ट्वीट किया, ‘जब आपके जीवन में कुछ अनचाही घटनाएं घटती हैं, तो उस समय आप डिप्रेशन में चले जाते हैं। कोई नहीं जानता कि बुरी घटनाएं आपके जीवन को कितना प्रभावित करती हैं। कभी-कभी हम हार जाते हैं और हम इसे अपने जीवन के साथ खत्म कर लेते हैं। मैं बहुत उदास महसूस कर रही हूं।’