लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ टाइम स्पेंड कर रह रही हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं। सोनम ने अब अपनी एक ग्लैमरस फोटो साझा की है जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने तक की सलाह दे दी है।सोनम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। फोटो में सोनम सिल्वर कलर की स्लीवलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, हे भगवान! क्या करूं। इस कैप्शन को लेकर ही सोनम की जबरदस्त तरीके ट्रोलिंग की जा रही है।एक यूजर ने लिखा, सोनमजी आपके पास तो काफी पैसे हैं, बहुत कुछ कर सकते हैं तो थोड़ा दान ही कर दीजिए। दूसरे यूजर ने लिखा, टाइल्स क्लीन करो और पोछा मारो। एक और यूजर ने कमेंट किया कि एक्टिंग करना बंद कर दो। इस तरह सोनम के पोस्ट पर कमेंट्स किए जा रहे हैं।