सुशांत सिंह राजपूत के निधन के सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कैसा था एक्टर

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या हर किसी को एक गहरा सदमा दे गई है। एक्टर के निधन के 6 दिन बाद भी उन्हें याद करने का सिलसिला सोशल मीडिया पर कायम है वहीं एटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें अब भी अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच लोकप्रिय टीवी अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने भी सुशांत से अपने बॉन्डिंग को लेकर कुछ बातें की है, जिसे लेकर अब बातें की जा रही हैं।  बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, सिद्धार्थ ने कहा, “मैं और सुशांत बस एक दूसरे को अच्छे से जानते थे। जब भी हम मिले उस पर एक दूसरे से कनेक्ट रहे। हां लेकिन ये सच हैं कि मेरा और उनका सबंध ऐसा नहीं जिसमें फोन पर बाते करें य़ा मैसेज करें। लेकिन जहां कहीं भी हम मिले दिल से मिले और एक दूजे से जुड़े रहे। सुशांत के सुसाइड को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला आगे कहते हैं कि मुझे उनकी निधन ने चौंका दिया, जिसने इतना कुछ हासिल किया वह युवा ऐसे कैसे कर सकता है। मैं उनके सुसाइड से काफी निराश हुआ।