सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म पर बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स बॉलीवुड इंडसट्री पर निशाना साध रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार्स के बच्चों को मौका मिलता है और आउटसाइडर्स को नहीं। इस मामले के बाद से कुछ स्टार्स के सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर काफी असर पड़ा है। कुछ सेलेब्स के फॉलोअर्स कम हुए तो किसी के बढ़े हैं। सोमवार की रात से मंगलवार की शाम के बीच कंगना रनौत की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़े हैं।कंगना की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले 2 मिलियन फॉलोअर्स थे, वहीं अब उनके 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।वहीं करण जौहर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम हुए हैं। करण के 11 मिलियन फॉलोअर्स थे जो अब गिरकर 10.9 मिलियन हो गए हैं। कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहती हैं, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं।’