सुल्तानपुर में अनूठी शादी: नदी के बीचोबीच नाव पर पहनाई जयमाला

घर सुल्तानपुर फाउंडेशन से जुड़े अनुराग ने बृहस्पतिवार को आदि गंगा गोमती नदी के बीचोबीच नाव पर कंचन गुप्ता को वरमाला पहनाकर अपनी जीवनसंगिनी बनाया। फिजूलखर्ची से बचने के लिए उन्होंने बहुत ही सादगी से अपना विवाह किया।शादी का निमंत्रण श्रीमद्भागवत गीता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मित्रों को दिया। सभी बारातियों ने हरे रंग का कुर्ता-पाजामा पहनकर हरियाली का संदेश दिया। बृहस्पतिवार का दिन अनुराग गुप्ता और कंचन गुप्ता के लिए यादगार बन गया।आदि गंगा गोमती नदी की धारा में दोनों ने नाव पर खड़े होकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी चुन लिया। घर सुल्तानपुर फाउंडेशन से जुड़े अनुराग व कंचन ने अपनी शादी से समाज को नया संदेश दिया। सीताकुंड घाट पर शादी का मंडप तैयार कराया गया और बारातियों ने हरे रंग का कुर्ता-पाजामा पहनकर हरियाली का संदेश दिया।