दिल्ली हाई कोर्ट ने आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत गिरफतार जामिया कोआर्डिनेशन कमिटी की सदस्य सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से उनके खिलाफ के की स्टेअस रिर्पोट मंगाई है। जरगर के फरवरी में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान नार्थ ईस्ट दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा से संबधित एक मामले में जमानात की मांग की है। जामिया की एमफिल स्टूडेंट जरगर गर्भवती हैंं।