शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास, विश्व कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

शैफाली वर्मा क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। 16 साल और 40 दिन की शैफाली ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली। इससे पहले, यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की शकाना क्विंटीन के नाम था, जिन्होंने 17 साल और 45 दिन की उम्र में 2013 महिला विश्व कप के फाइनल में हासिल किया था।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। आमिर ने 2009 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 17 साल और 69 दिन की उम्र में मैदान पर कदम रखा था।

16 साल और 40 दिन की उम्र में शैफाली विश्व कप में खेलने वाली सबसे युवा क्रिकेटर बन गई (पुरुष क्रिकेट के समेत)।

16 साल और 40 दिन शैफाली वर्मा (भारत) महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020
17 साल और 45 दिन शकाना क्विंटीन (वेस्टइंडीज) महिला वनडे वर्ल्ड कप 2013
17 साल और 69 दिन मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2009
18 साल 15 दिन हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2016

बता दें कि पूरे विश्वकप के दौरान फार्म में चल रही शैफाली वर्मा फाइनल में फ्लॉप साबित हुईं। शैफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में महद 2 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मेगन शूट ने अपना शिकार बनाया। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत के सामने खिताबी जीत के लिए 185 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यहां करीब 80,000 दर्शकों की मौजूदगी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तूफानी शुरुआत करते हुए  निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन का स्कोर का मजबूत स्कोर बनाया।