लखनऊ में अमीनाबाद की मुमताज मार्केट स्थित गुफरान कॉस्मेटिक शॉप में बुधवार दोपहर हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कंपनी और मुंबई हाईकोर्ट से आई टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में लक्मे के नकली उत्पाद बरामद किए। अमीनाबाद थाने के इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।मार्केट के लोगों ने बरामद हुए नकली कॉस्मेटिक की कीमत 30 से 35 लाख रुपये होने की जानकारी दी है।इंस्पेक्टर ने बताया कि हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कंपनी को गुफरान कॉस्मेटिक शॉप में लंबे समय से लैक्मे की फेयर एंड लवली, लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, काजल, मस्कारा, पांड्स क्रीम समेत कई नकली उत्पाद बेचने की सूचना मिल रही थी।कुछ दिन पहले कंपनी की एक टीम लखनऊ आई और उक्त दुकान से काफी सामान खरीदकर मुंबई में उसकी जांच कराई। जांच में सभी सामान नकली होने की पुष्टि के बाद कंपनी ने कोर्ट में वाद दाखिल किया।बुधवार को मुंबई हाईकोर्ट के रिसीवर के साथ कंपनी के असिस्टेंट मार्केटिंग अफसर व कंसलटेंट लखनऊ पहुंचे और अमीनाबाद थाना की पुलिस से छापा मारने के लिए मदद मांगी।पुलिस टीम के साथ गुफरान कॉस्मेटिक शॉप पहुंचे मुंबई हाईकोर्ट के रिसीवर व कंपनी के अधिकारियों ने भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया।