रिलीज होने वाला है सलमान खान का नया गाना ‘तेरे बिना

सलमान खान अपनी दिलदारी के लिए मशहूर हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में जारी लॉकडाउन में बॉलीवुड के भाईजान कोरोडों का दान देने के बाद भी लोगों की मदद के लिए लगातार सामने आ रहे हैं। वह  हर तरह से गरीबों की मदद में शामिल हो रहे हैं। वहीं आइसोलेशन में रहकर सलमान अपने फैंस को कोरोना वायरस से सावधान रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं। अभी हाल ही में सलमान खान ने कोरोना से संबंधित अपना एक वीडियो सॉन्ग ” प्यार करोना” लेकर सामने आए थे, जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया है। अब खबर है कि गाना प्यार करोना के बाद वह अपना नया गाना ” तेरे बिना ” लेकर आ रहे हैं। हालांकि इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी दिखाई देंगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान और जैकलीन का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में दोनों अपने नए गाने को लेकर बात कर रहे हैं। सॉन्गे ‘तेरे बिना’ को लेकर सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने वलुशा को लॉकडाउन इंटरव्यू दिया है।