सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर यूनिट के सीमावर्ती वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र से सटे सिरिसिया जरलहिया गांव में रविवार की सुबह एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर उस समय हमला बोल दिया जब ग्रामीण उसे गांव से भगाने का प्रयास कर रहे थे।गांव में रखी लकड़ी में छिपे तेंदुए के हमले में चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद वह एक घर में घुस गया। जख्मी लोगों में अशोक कुमार, मुन्ना सहनी, फागु चौहान व पप्पु के नाम शामिल हैं। अशोक कुमार को चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया। उधर, तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी।