बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन गए हैं। वह पिछले कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे हुए मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। हर तरफ सोनू के इस नेक काम की जोरशोर से चर्चा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनके इस पहल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इस बीच डायरेक्टर संजय गुप्ता ने सोनू सूद पर फिल्म बनाने की पेशकश की है।
संजय ने फिल्म को लेकर सोनू सूद से वॉट्सएप पर बात भी की है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘भाई, इस अगली फिल्म में अक्षय कुमार सोनू सूद की भूमिका निभाने जा रहे हैं। क्या मुझे इस फिल्म को बनाने के राइट्स मिल सकते हैं? जिसपर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने आंखें बंद करने वाली और हंसी वाली इमोजी पोस्ट की है।