नागिन 4 में मान्यता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के संग लॉकडाउन में शादी कर सकती हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अनुग्रह तिवारी को डेट कर रही हैं। खबर है कि दोनों पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में है। सायंतनी घोष के बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी फिटनेस इंडस्ट्री से हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं निश्चित रूप से शादी करना चाहता हैं।
इंटरव्यू के दौरान शादी से जुड़े सवाला का जवाबा देते हुए उन्होंने कहा कि यह बस वक्त की बात है कि हम किस तारीख पर शादी करेंगे फिलहाल ये योजना नहीं बना रहे हैं । लेकिन हम तब शादी करेंगे जब हमारा दिल चाहेगा । कौन जानता है कि लॉकडाउन के दौरान हम कुछ प्लानिंग कर सकते हैं और वर्चुअली शादी कर लें। यह बस वक्त की बात है हम साथ हैं। हम एक दूसरे के जीवन का हिस्सा हैं । जब भी हम किसी भी चीज पर गंभीरता से इसके बारें में सोचेंगे तो इसकी घोषणा करेंगे ।