पंजाब के बटाला में शिवसेना नेता के भाई की गला रेतकर हत्या

पंजाब के बटाला में शिवसेना नेता के भाई की मंगलवार सुबह गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका पैसों वाला बैग और स्कूटी गायब है। वारदात भंडारी मोहल्ला में अंजाम दी गई। मृतक की पहचान शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश नैयर के भाई मुकेश नैयर के रूप में हुई। भंडारी मोहल्ला के पास उनका खून से लथपथ शव मिला। मृतक मुकेश नैयर सब्जी मंडी बटाला में फ्रूट-सब्जी का आढ़ती था। मंगलवार को सुबह जब पता चला कि मुकेश मंडी नही पहुंचा तो पारवारिक सदस्य उसे ढूंढने निकल पड़े। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर मुकेश का शव मिला। सूचना मिलते ही एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
मृतक के भाई रमेश नैयर और संजीव नैयर ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मुकेश मंडी के लिए चले गए थे। करीब 6 बजे मंडी से उनका करिंदा आया और बताया कि मुकेश मंडी नही पहुंचे। शव के पास न तो पैसों वाला बैग मिला और न ही मुकेश की स्कूटी। समाचार लिखे जाने तक शिवसेना बालठाकरे द्वारा बटाला बंद का आहवान किया गया है।