नीना गुप्ता लगातार निजी जिंदगी पर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। वो शादीशुदा मर्द से प्यार न करने की सलाह दे रही हैं। साथ ही बता रही हैं कि इसका अंत बुरा ही होता है। नीना गुप्ता ने इन बयानों के बीच मसाबा के तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में नीना की बेटी मसाबा का भी तलाक हो गया है। बेटी के तलाक के बाद नीना ने मसाबा के तलाक पर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नीना गुप्ता ने पिंकविला वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान मसाबा गुप्ता के तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नीना ने अपने इस बयान में लिव-इन रिलेशनशिप का जिक्र किया है। अभिनेत्री ने कहा- ‘जब मुझे इसके बारे में पता चला तो बहुत बुरा लगा। मसाबा ने मुझसे लिव-इन में जाने की बात कही थी। उस वक्त मैंने इसे स्वीकार नहीं किया था लेकिन एक वही थी जिसने मुझे वक्त के साथ इसे स्वीकारने के लिए तैयार किया।’