फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री राजपूत सुशांत को याद करते हुए कुछ ऐसा खुलासा किया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। द ताशकंद फाइल्स, धन धना धन गोल जैसी फिल्में बनाने के लिए फेम डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि उन्होंने फिल्म हेट स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया था, लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स उन्हे रिलीज नहीं किया।
दरअसल हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत के निधन के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंन एक आर्टवर्क शेयर किया था। जिसके बाद उनके पोस्ट पर एक यूजर्स ने यह सवाल करते हुए कमेंट किया कि वो जब जिंदा था तब कुछ फिल्में ऑफर कर सकते थे आप।