अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को तालिबान के साथ हुए एक ऐतिहासिक समझौते की प्रशंसा की। ट्रम्प ने कहा कि वह जल्द ही तालिबानी नेताओं से ‘व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करेंगे। अमेरिकी नेता ने कहा कि उनका मानना है कि तालिबान शांति के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को चेतावनी दी कि अगर चीजें खराब हुईं, तो हम फिर वापस जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने शनिवार (29 फरवरी) को अमेरिका और तालिबान के बीच हुए शांति समझौते की सराहना की और अफगानिस्तान में दीर्घकालिक राजनीतिक स्थायित्व के लिए किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया है। उन्होंने पूरे अफगानिस्तान में हिंसा में कमी लाने के महत्व पर बल दिया।
अमेरिका और तालिबान ने युद्ध से बर्बाद हो चुके अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से शनिवार को दोहा में ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते से अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा।
गुतारेस के प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “महासचिव अफगानिस्तान में दीर्घकालिक राजनीतिक स्थायित्व स्थापित करने के प्रयासों का स्वागत करते हैं। दोहा और काबुल में हुई आज की घटनायें इस संबंध में महत्वपूर्ण हैं।” संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अमेरिका और तालिबान के बीच बातचीत की मेजबानी करने के लिए कतर के प्रति आभार जताया।