चीरहरण सीन के दौरान द्रौपदी ने कर दी थी दुशासन की पिटाई

लॉकडाउन के दौरान सभी पुराने शोज री टेलिकास्ट हो रहे हैं। स्टार प्लस का महाभारत शो भी दोबारा री टेलिकास्ट हो रहा है। शो में द्रौपदी का किरदार पूजा शर्मा ने निभाया था। पूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे चीरहरण सीन के दौरान उन्होंने दुशासन का किरदार निभा रहे एक्टर की पिटाई कर दी थी।पूजा ने उस सीन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे चीरहरण सीन के बारे में बताया गया कि इस दौरान दुशासन तुम्हे मार मीट और घसीट कर लाएगा और उस सीन के दौरान तुम्हे शेरनी बनकर उसका मुकाबला करना है और जवाब भी देना है। बस फिर क्या था उसी सीन के दौरान दुशासन मुझसे पिट गए।’पूजा ने कहा, ‘महाभारत में दुशासन का रोल निर्भय वाधवा ने किया था और वह इस सीन के दौरान मेरे लिए काफी हैल्पफुल रहे। चीरहरण सीन को बेहतरीन बनाने में उनका काफी योगदान रहा है।’इससे पहले पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘जब मुझे कास्टिंग डायरेक्टर ने ऑडिशन के लिए फोन किया था। मैं ऑडिशन देने गई और अगले दिन मेरा लुक टेस्ट हुआ। उस वक्त मैंने देखा कि वहां टीम के लोग मेरे आउटफिट को लेकर बात कर रहे थे। मैंने उन्हें कहा कि अभी तक ये शो मैंने साइन नहीं किया है। ये बस लुक टेस्ट है। लेकिन शायद उन्होंने मेरा सेलेक्शन कर लिया था।’ बता दें कि महाभारत के जरिए पूजा शर्मा ने टीवी डेब्यू किया था। अपने करेक्टर की तैयारी पर बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘मैंने द्रौपदी के रोल के लिए काफी पढ़ा। हालांकि मैंने बीआर चोपड़ा की महाभारत नहीं देखी क्योंकि मैं डायरेक्टर का विजन फॉलो करना चाहती थी’।