क्या जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा से कर ली है शादी

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें उन्होंने माथे पर सिंदूर लगा रखा था और हाथों में चूड़ा पहना हुआ था। जसलीन की इस फोटो को देखने के बाद फैन्स कयास लगा रहे थे कि कहीं जसलीन ने अनूप से शादी तो नहीं कर ली। अब इन खबरों के वायरल होने के बाद जसलीन ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जसलीन ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, वो सब मैंने सिर्फ टिक टॉक वीडियो के लिए किया था। मैं फिल्म साथिया के चुपके गाने पर वीडियो शूट कर रही थी इसलिए मैं नई नवेली दुल्हन की तरह सजी थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि इन फोटोज पर इतना बवाल होगा।

बता दें कि जसलीन और अनूप जलोटा शो बिग बॉस में आकर काफी सुर्खियों में आए थे। दोनों ने शो में बतौर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एंट्री की थी और दोनों के इस खुलासे के बाद सभी चौंक गए थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद अनूप जलोटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों के बीच सिर्फ गुरू-शिष्या का रिश्ता है बस। दोनों ने बॉयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड वाली बात सिर्फ सिर्फ बिग बॉस के लिए कही थी।

वैसे खबर आ रही है कि अनूप और जसलीन एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बार वो फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में अनूप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट। अनूप ने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था, ‘पिछले साल दिवाली से पहले बिग बॉस में आकर धमाका किया था और इस बार ये फिल्म दिवाली से पहले का धमाका है। जसलीन के साथ मेरे रिलेशन को लेकर लोगों के मन में काफी गलत बातें हैं जो इस फिल्म के बाद क्लीयर हो जाएंगी।’