कोरोना को खत्म करने के लिए भारत एकजुट होकर लड़ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। उन्होंने अपने जुहू स्थित होटल को मेडिकल वर्कर्स के लिए खोल दिया था। और अब वह अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके तहत मुंबई में 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिलाया जाएगा। सोनू की इस स्कीम का नाम शक्ति आनंदनम है। सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम सभी को साथ आना होगा। कई लोग बेरोजगार हो गए हैं तो किसी के पास खाने और रहने की सुविधा नहीं है। यह एक मुश्किल का वक्त है। इन लोगों की मदद के लिए हमने खास फूड और राशन ड्राइव चलाया है। ये मेरे पिता के नाम पर है और इसका नाम शक्ति आनंदनम है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस ड्राइव के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने बताया था कि मैंने सुना है कि हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले मेडिकल वर्कर्स को उनकी बिल्डिंग में जाने नहीं दिया जा रहा है और उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा है ऐसे में मैंने उनकी मदद करने का फैसला किया।