बॉलीवुड में अपना पैर जमा चुके आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी सफलता की बुलंदी को छू रहे हैं। दोनों फिर हाल लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में कैद हैं और अपनी-अपनी फैमली के संग अपना क्वारंटाइन टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों एक्टर्स अपने सोशल अकाउंट से अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मेकर प्रियदर्शन ने इन सभी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर इग्नोर करने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ कहा कि इन सभी ने मेरी फिल्म हंगामा -2 में काम करने से मना कर दिया था।जानकारी के लिए बता दें कि प्रियदर्शन एक लंबे समय के बाद फिल्म हंगामा 2 से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाले हैं और इस फिल्म से वह हंगामा भी करने वाले हैं। इस फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी नजर आने जा रहे हैं। हंगामा 2 में मिजान के आलावा परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, प्रणीता सुभाष, शक्ति कपूर और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। डीएन की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म मेकर ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा है, “मैं उनसे मिलने के लिए सीधे नहीं गया था, लेकिन मेरा कॉन्सेप्ट बहुत से एक्टर्स आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई को सुनाया गया था। उन सभी ने फिल्म को करने से मना कर दिया था। वो आपकी आपके चेहरे पर मना नहीं करते। हालांकि मैं एक्टर्स से भीख नहीं मांगता, उनके साथ ही काम करता हूं जो मुझमे भरोसा दिखाते हैं । ऐसे में अब मैं मिजान के साथ काम कर रहा हूं। उन्होंने मना किया क्योंकि उन्हें मैं आउटडेटिड डायरेक्टर लगा, क्योंकि मैं पांच साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर था।” प्रियदर्शन के मुताबिक आज के एक्टर्स को लगता है कि वो गुजरे ज़माने के डायरेक्टर हो गए हैं।