Sports: भारत के 18वर्षीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद और नॉर्वे के पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के बीच फिडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया। जिसमें प्रज्ञानंद का वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का सपना टूट गया। जबकि कार्लसन ने बेहतरीन जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में पहले दो राउंड खेले जा चुके हैं और ये दोनों गेम ड्रॉ पर समाप्त हुए। इसके बाद टाईब्रेकर से नतीजा निकला। हालांकि, इस दौरान प्रज्ञानंद ने दोनों बाजियों में 32 वर्षीय कार्लसन को कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच पहली बाजी में 34 चालों तक खेल हुआ। लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया। दूसरी बाजी में दोनों के बीच 30 चालें चली गईं। दोनों बाजी ड्रॉ होने के बाद टाईब्रेकर से नतीजा निकला जो कि, कार्लसन के पक्ष में रहा।