रितु फोगाट की मिश्रित मार्शल आर्ट चैंपियन बनने की तमन्ना

Sports राष्ट्रमंडल कुश्ती 2016 में स्वर्ण और 2017 विश्व अंडर-23 में रजत पदक जीतने वाली रितु ने ‘द वन: ऐज आफ ड्रेगन’ के दौरान एमएमए में पदार्पण करते हुए दक्षिण कोरिया की नाम ही किम को 3 मिनट के अंदर हराया। दिग्गज कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी 25 साल की रितु अपना अगला एमएमए मुकाबला 28 फरवरी को सिंगापुर में खेलेगी। चीन की पेशेवर एमएमए फाइटर के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पूर्व रितु ने कहा, ‘मुझे पता है कि मुझे अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन मैं लक्ष्य तक पहुंचने तक कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं। मेरा सपना भारत को उसका पहला मिश्रित मार्शल आर्ट विश्व चैंपियन देने का है।’ कुश्ती में वापसी के बारे में पूछने पर रितु ने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर। मेरा कुश्ती करियर शानदार रहा लेकिन मैं कुछ नया करना चाहती थी। जब मैंने मिश्रित मार्शल आर्ट में जाने का फैसला किया तो मुझे जोखिम और फायदों की जानकारी थी।’ अपनी बहन और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट की टोक्यो ओलंपिक की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर रितु ने कहा, ‘विनेश अच्छा कर रही है और उम्मीद है कि वह देश की पहली स्वर्ण पदक विजेता बनेगी।’