मुझे लगा था कि बाबर आजम टेस्ट और ODI में चलेंगे : शाहिद अफरीदी

Sports ( RASHTRAPRATHAM) :  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाने लगा है। उनकी तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से की जाने लगी है। तीनों फॉर्मैट में बाबर के रिकॉर्ड्स भी शानदार हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का कहा है कि उन्हें लगा था कि टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल में तो बाबर चलेंगे, लेकिन टी20 इंटरनैशनल में वो ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगे।