महिला विश्वकप में पूनम तोड़ सकती है 10 साल पुराना रिकॉर्ड

लेग स्पिनर पूनम यादव की फिरकी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन गई है। विश्वकप में खेले गए दो ही मैचों में पूनम में सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इससे वह 10 साल पुराने भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई हैं। विश्वकप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड डायना डेबिट के नाम पर दर्ज है। पूनम उससे महज दो विकेट दूर रह गई हैं।महिला टी-20 वर्ल्डकप का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच खेला गया। इसमें भारतीय बल्लेबाजी महज 132 रन बनाकर सिमट गई। लेकिन आगरा की लेग स्पिनर पूनम यादव ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कुछ ऐसा नचाया कि भारतीय टीम 15 रन से मैच जीत गई। पूनम ने इस मैच में 19 रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता किया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरे मैच में उन्होंने तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया। इससे उनके विकेटों की संख्या दो ही मैच में 7 पहुंच गई है। इसी के चलते वह 10 साल पहले डायना डेबिट के बनाए रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई है।