महिला वर्ल्ड टी-20 में आज न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद में हराते हुए भारतीय महिलाओं ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुरुआती दोनों मैच में मजबूत मेजबान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेशी टीम को पटखनी देने के बाद अब भारत ने न्यूजीलैंड को हराया। अब 29 मार्च को भारत को श्रीलंका के खिलाफ एक और लीग मैच खेलना है।भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। पहले मैच में भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरे मैच में बांग्लादेश की बारी थी और अब तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की लुटिया डूब गई। अब भारत अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका से 29 मार्च को भिड़ेगा133 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 16 रन और आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, लेकिन भारत की ओर से शिखा पांडेय ने जबरदस्त गेंदबाजी की। कीवियों के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 34, केटी मार्टिन ने 25, मेड्डी ग्रीन ने 24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।