इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कार्यक्रम पर सवाल दागे हैं। वॉन ने आरोप लगाया कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम भारतीय टीम की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए बनाया गया। वॉन ने भारतीय दर्शकों के समय के हित में टूर्नामेंट का कार्यक्रम रखने की आलोचना की। अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी।
बता दें कि अफगानिस्तान को गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट की शिकस्त मिली। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम केवल 56 रन पर ढेर हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने केवल 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।